Press Release
आगरा की 15 साल की छात्रा संजली गौतम के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर कर निर्मम हत्या व उसके भाई द्वारा मानसिक दवाब में आकर जान देने की दोहरे हत्याकांड के खिलाफ स्वराज इंडिया ने मंडी हाउस से जंतर- मंतर तक निकाला मार्च

आगरा की 15 साल की छात्रा संजली गौतम के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर कर निर्मम हत्या व उसके भाई द्वारा मानसिक दवाब में आकर जान देने की दोहरे हत्याकांड के खिलाफ स्वराज इंडिया ने मंडी हाउस से जंतर- मंतर तक निकाला मार्च

प्रेस नोट:

स्वराज इंडिया दिल्ली प्रदेश

दिनांक: 23 दिसंबर 2018

आगरा की 15 साल की छात्रा संजली गौतम के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर कर निर्मम हत्या व उसके भाई द्वारा मानसिक दवाब में आकर जान देने की दोहरे हत्याकांड के खिलाफ स्वराज इंडिया ने मंडी हाउस से जंतर- मंतर तक निकाला मार्च।

स्वराज इंडिया ने अपराधियों के तुंरत गिरफ़्तारी की मांग।

फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में पीड़िता की सुनवाई व पीड़िता के परिवार को उचित मुआवज़े दिए जाने की की मांग।

बीते 18 दिसंबर को आगरा के एक स्कूल से आ रही 10वीं की छात्रा संजली गौतम को अपराधियों ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अधिक जल जाने के कारण स्थानीय अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिये दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया

किन्तु 80% से अधिक जल जाने के कारण 21 दिसम्बर को उन्होंने दम तोड़ दिया। इस आक्रोश व मानसिक दवाब में आकर पीड़िता के भाई ने भी ज़हर खाकर जान दे दिया। दुर्भाग्य कि इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी उत्तरप्रदेश की पुलिस अभी तक अपराधियों तक नही पहुँच पाई है। उल्टे पीड़िता के परिवार पर इस घटना को रफ़ा-दफा करने का दवाब बना

या जा रहा है। पीड़िता के परिवार को किसी भी लोगों से बात करने से रोका जा रहा है। पीड़िता की मौसी रजनी ने बताई कि आगरा की पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के बजाय हमें प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने बताई कि जब हमलोग लाश जलाने को राजी नही थे तो वहां की पुलिस प्रशासन ने आनन-फ़ानन में रात्रि 9 बजे ज़बरन लाश को जला दिया।


यह कितना दुःखद है कि जहाँ देश व प्रदेश की सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं का ढ़िढोरा पिट कर अपनी सत्ता बचाये रखना चाहती है ऐसे में स्कूल से आ रहे छात्रों के

ऊपर इतनी वीभत्स हमला होती है और सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई है। स्वराज इंडिया ऐसे रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना की त्वरित जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। स्वराज इंडिया दिल्ली प्रदेश महासचिव नवनीत तिवारी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने नैतिकता के आधार पर अगले 48 घंटे में अपराधियों को पकड़कर पीड़िता को न्याय दिलाने का काम करें।

दलित मोर्चा के अध्यक्ष राजबीर जी ने देश व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घोर दलित विरोधी सरकार बताया। उन्होंने शख़्त लहजे में कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ऐसी वीभत्स घटना का संज्ञान लें व उचित कार्यवाही व उचित मुआवज़े की कोशिश जल्द से जल्द करें अन्यथा हम बड़े आंदोलन के लिए मज़बूर होंगे। स्वराज इंडिया ने सरकार से नागरिक सुर

क्षा मज़बूत करने की मांग की है।
मार्च में दिल्ली प्रदेश सचिव रोहिणी, प्रवेश कुमार, मीडिया टीम से राजीव रंजन, देवेंद्र व बीरेंद्र राय नीरज व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *