Press Release
योगेंद्र यादव की नई किताब “मोदीराज में किसान: डबल आमद या डबल आफत?” का लोकार्पण सम्पन्न।

योगेंद्र यादव की नई किताब “मोदीराज में किसान: डबल आमद या डबल आफत?” का लोकार्पण सम्पन्न।

स्वराज इंडिया
प्रेस नोट: 26 नवंबर 2018
मोदी सरकार इस देश की सबसे किसान विरोधी सरकार है: योगेंद्र यादव
 
योगेंद्र यादव की नई किताब “मोदीराज में किसान: डबल आमद या डबल आफत?” का लोकार्पण सम्पन्न।
 
मोदी सरकार ने किसान को आईसीयू में पहुंचाया: योगेंद्र यादव
 
वादा था आमद दुगुना करने का, दुगुनी हो गई किसानों की आफ़त: योगेंद्र यादव
नई दिल्ली: स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेंद्र यादव द्वारा लिखी किताब मोदी राज में किसान का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मोदी सरकार के कृषि नीतियों का मूल्यांकन करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार आजादी के बाद देश की सबसे किसान विरोधी सरकार है। देश में आज तक किसान हितैषी सरकार का राज तो कभी नहीं आया, लेकिन मोदी सरकार का किसान विरोध पिछली सब सरकारों को मात करता है। यह देश की पहली सरकार है जो मानसिक, व्यवहारिक और भावनात्मक तीनों स्तरों पर किसान विरोधी साबित हुई है। इसकी सोच किसान विरोधी है, इसकी नीतियां किसान विरोधी हैं और इसकी नियत किसान विरोधी है।
प्रमाणिक तथ्यों और आंकड़ों के साथ यह पुस्तक मोदी सरकार के किसान संबंधी चुनावी वादों, सरकारी दावों और डबल आय के नारे का सच उजागर करती है।
• लागत का डेढ़ गुना दाम देने के चुनावी दावे से सरकार पहले तो मुकरी, फिर लागत की परिभाषा बदल कर किसानों के साथ धोखा किया।
• दावा न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि का था, लेकिन वास्तव में यह 2008 की वृद्धि से भी कम था।
• जो न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया वह भी किसान को कभी नहीं मिला। “पीएम आशा” योजना फ्लॉप हो गई है।
• कृषि में दोगुना खर्च करने का दावा सफेद झूठ है। पिछली सरकार की तरह मोदी सरकार ने भी बजट का सिर्फ 2% कृषि पर खर्च किया
• फसल बीमा योजना से सरकारी खर्च 450% बढ़ा लेकिन लाभान्वित होने वाले किसान 10% भी नहीं बढ़े। योजना लागू होने पर किसानों को बीमा का क्लेम 21,608 करोड़ से घटकर 15,502 करोड हो गया।
• किसानों की आय डबल करने का नारा महज एक जुमला है क्योंकि इसके लिए अब तक ना तो कोई योजना है ना बजट ना ही प्रगति की कोई समीक्षा पिछले चार साल में किसान की आय सिर्फ 2.2% की सालाना दर से बढ़ी है, जबकि डबल करने के लिए 10.4% की जरूरत थी।
किसान का भला करना तो दूर की बात है इस सरकार ने किसानों की आपदा में भी उनकी मदद नहीं की, बल्कि अपनी नीतियों से किसानों को नुकसान पहुंचाया।
• लगातार दो साल राष्ट्रव्यापी सूखे में मोदी सरकार ने बेरुखी दिखाई, राहत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की।
• बाजार भाव गिरने पर सरकार ने किसान की मदद करने की बजाय विदेश से आयात कर से उसे नुकसान पहुंचाया
• सूखे और मंदी से उभरते किसान पर नोट बंदी का तुगलकी फैसला कर सरकार ने किसान की कमर ही तोड़ दी।
• कृषि निर्यात पहले से कम हो गया, निर्यात आयात का सरप्लस 159 हजार करोड़ रु से घटकर 82 हजार करोड़ रु हो गया।
• पिछले साल भर में डीजल, खाद, कीटनाशक और बीज के दाम में 20% से 30% तक बढ़ोतरी हुई है।
• गौ हत्या रोकने के नाम पर देशभर में पशु व्यापार ठप पड़ गया है, पशुओं के दाम गिर रहे हैं और किसान आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है।
• मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून को खत्म करने की बार-बार कोशिश की और वनाधिकार कानून मैं आदिवासी किसानों के अधिकारों को भी कमजोर किया।
अगर पिछली सरकारों ने भले चंगे किसान को मरीज बनाकर अस्पताल में डाल दिया, तो मोदी सरकार ने किसान को आईसीयू तक पहुंचा दिया है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर बतौर वक्ता व पैनलिस्ट प्रोफेसर अशोक गुलाटी ने भारतीय कृषि व किसानों की समस्या व समाधान के कई सुझाव दिए। पैनलिस्ट हरवीर सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या कृषि भवन, उद्योग भवन,आपदा विभाग व खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के चक्करों में पीस रहा है। पैनलिस्ट अजयवीर जाखड़ ने जोड़ देकर कहा कि देश मे सातवां वेतन आयोग भी किसानों के ख़िलाफ़ है। सरकार कुछ करोड़ लोगों की वेतन में बढ़ोतरी कर रही है जबकि मेरा मानना है कि उनके वेतन में कटौती कर उस पैसे से और फील्ड जॉब सृजित की जानी चाहिए। AIKSCC के संयोजक वीएम सिंह ने इस किताब को “पुस्तक” नही “दस्तक” की संज्ञा दिया। AIKSCC से  किरण बिस्सा भी पुस्तक विमोचन के मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जय किसान आंदोलन के संयोजक अविक साहा ने किया। इस अवसर पर पुस्तक के संपादक एसपी सिंह भी मौजूद थे।
————————————————————————————————————
Swaraj India
Press Note 26.11.2018
Farmers under Modi Rule: Double Income or Double jeopardy?
Author: Yogendra Yadav
Swaraj Abhiyan Publications(Distributor: Vani Prakashan)
The basic premise of the book is that Modi Government is the most anti-farmer government of Independent India. Independent India is yet to see a farmer-friendly govt. but Modi Govt’s antagonism exceeds that of all previous governments. This is the first government which is anti-farmer at all the three mental, practical and emotional levels. It’s thinking is anti-farmer, it’s policies are anti-farmer and it’s intentions are anti-farmer.
This book brings out the truth about Modi Government’s farmer related promises and claims with credible evidence.
The Govt. first did a U-turn on it’s promise to pay one and half times the produce to farmers and then decieved the farmers by changing the very definition of input costs.
The promise was a historic increase in MSP, the actual increase was even less than the increase in 2008.
Whatever MSP was declared, Govt didn’t even ensure that to the farmers. “PM Asha” scheme turned out to be a big flop.
The claim that spending on agriculture has been doubled is a big lie, just like the previous government, this government too spent merely 2% of the GDP on agriculture.
Fasal Bima Yojna increased the government spending by 450% but the number of beneficiary farmers didn’t increase even by 10%. On implementation, insurance claim recieved by farmers decreased from 21,608 crores to 15,502 crores.
The promise of doubling the farmers income is just another jumla as that promise has neither been complemented with any scheme nor any scheme nor has there been any review of the progress made so far. In the last four years, farmers income has increased only by 2.2%, whereas it needs to grow by 10.4% for farmers income to double by 2022.
Leave aside working for farmers welfare, this govt didn’t even stand by farmers during the times of crises rather hurt farmers through its policies.
Modi Government displayed insensitivity when the country faced natiowide drought, Govt flouted Supreme Court orders to provide drought relief.
When market prices fell, instead of helping the farmers, govt hurt the farmers by importing from foreign countries.
When farmers were trying to recover from drought and slump, Govt whimsically implemented demonetisation, which has broken the back of the farmers.
Agriculture export declined, export surplus of 159 thousand crores over import declined to 82 thousand crores.
Last year saw an increase of 20 to 30 percent in the prices of diseal, fertilisers, seeds and pesticides.
Cattle trading has become defunct in the name of preventing cow slaughter, cattle prices are falling and farmers are facing troubles due to stray cattle.
Modi Govt. has tried again and again to abolish the land acquisition bill and has also diluted the rights of adivasi farmers in forest rights act.
If the previous govt brought happy farmers to hospital, this govt worsened their situation further and brought them to ICU.
On the eve of the book launch, Professor Ashok Gulati, in his capacity as a speaker and a panelist, gave many suggestions to deal with the crisis of Indian agriculture and farmers. Panelist Harvir Singh said that problems of farmers are doing rounds in Krishi Bhawan, Udyog Bhawan, Disaster Relief Department and Food procurement Ministry. Panelist Ajay Vir Jakhar emphatically said that even the Central Seventh Pay Commission is against farmers; govt is increasing the salary of few crore people whereas I believe that their salaries be reduced and more field jobs should be created. AIKSCC Convenor VM Singh called this more of a “dastak” than a “pustak”. Kiran Vissa from AIKSCC was present too. Panel was moderated by Convenor, Jai Kisan Andolan; Avik Saha. Editor SP Singh too was present on the occassion.

2 thoughts on “योगेंद्र यादव की नई किताब “मोदीराज में किसान: डबल आमद या डबल आफत?” का लोकार्पण सम्पन्न।

    • Author gravatar

      Dear sir,
      (Yugendra Yadav ji )
      Aapse meri ek request h ki ham kissan apne product ka rate ham khud tay kare jese company me hota h.
      K ki koi Bhi govt. Kissano ki cost of production sahi nhi nikal sakti.
      Me janta hu ye ek bahot bada mission h par muje yakin h ki impossible nahi h .
      Ham kese kissano ko ek plat form par LA sakte h.
      Or hame k Karna chahiye hame aapki advice ki jarurat h.
      Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *